Friday, 16 March 2018

SSC : भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे छात्रों द्वारा जारी रहा अनशन, आज भूख हड़ताल करेंगे छात्र


इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से 2013 से 2017 के बीच हुई भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे छात्रों का लाउदर रोड स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के सामने चल रहा क्रमिक अनशन गुरुवार को भी जारी रहा।छात्र चार मार्च से अनशन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे अपने क्रमिक अनशन को बेमियादी अनशन में तब्दील करेंगे। शुक्रवार को छात्र अनशन स्थल पर ही भूख हड़ताल भी करेंगे। उधर, एसएससी की सिपाही भर्ती 2011 में अनियमितता की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट के समीप स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने चल रहा क्रमिक अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। अनशन स्थल पर पवन यादव, नरेंद्र राणा, संजीव, शैलेंद्र, हेमंत, राजू, योगी अजय, सुनील प्रेमी, गब्बर ठाकुर आदि उपस्थित थे।




SSC : भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे छात्रों द्वारा जारी रहा अनशन, आज भूख हड़ताल करेंगे छात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment