कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल) 2017 परीक्षा रविवार से विभिन्न केंद्रों पर शुरू हो गई। आयोग के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और पटना (बिहार) में पहले दिन पंजीकृत 55 हजार 80 के सापेक्ष 49.54 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा पांच मार्च को भी दो पाली में होगी इसके बाद मार्च तक तीन पालियों में होगी।
सीएचएसएल 2017 परीक्षा में वैसे तो देश भर में 61,16,044 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं लेकिन, आयोग के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार में 17,17,452 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। पहले दिन दो पालियों में सुबह 10 से 11 बजे तक और दोपहर बाद साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक परीक्षा हुई। इसके बाद परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार रविवार को सुबह की पाली में आगरा में दोनों पालियों में पंजीकृत 4104 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1895, इलाहाबाद में 6300 के सापेक्ष 3291, बरेली में 2100 के सापेक्ष 697, गोरखपुर में 3552 के सापेक्ष 1953, कानपुर में 4992 के सापेक्ष 2674, लखनऊ में 8308 के सापेक्ष 3440, वाराणसी में 4664 के सापेक्ष 2193 और पटना (बिहार) में 21060 के सापेक्ष 11144 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। मध्य क्षेत्र के अंतर्गत कुल पंजीकृत 55080 के सापेक्ष यानी 49.54 अभ्यर्थी पहले दिन परीक्षा देने पहुंचे। आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा सभी जिलों में शांतिपूर्ण हुई है। नकल पर सख्ती के सभी प्रबंध किए गए हैं। 1इंजीनियर, एमसीए और एमबीए भी अभ्यर्थी : सीएचएसएल 2017 में इस बार उच्च डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी शामिल हैं। आयोग के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों में 61000 के पास इंजीनियरिंग, 2085 के पास एमसीए और 3557 के पास एमबीए डिग्री है। यूपी और बिहार के केंद्रों पर शुरू हुई एसएससी की परीक्षा सबसे अधिक पंजीकृत अभ्यर्थी पटना में, नकल पर सख्तीहजार ने भरा आवेदनअभ्यर्थी पहले दिन शामिलमार्च तक तीन पालियों में ली जाएंगी परीक्षापालियों में परीक्षा देने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी
0 comments:
Post a Comment