Monday 12 March 2018

SSC : 2013 से 2017 तक की गई सभी भर्तियों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रहे छात्रों ने एसएससी दफ्तर पर अर्धनग्न हो किया प्रदर्शन

इलाहाबाद प्रमुख संवाददाताकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से 2013 से 2017 तक की गई सभी भर्तियों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रहे छात्रों ने रविवार को छुट्टी के दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा। छात्रों ने विरोध स्वरूप एसएससी दफ्तर के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।छात्रों ने एसएससी के चेयरमैन और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भर्तियों की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने, एसएससी के चेयरमैन को हटाने, जांच पूरी होने तक समस्त भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने तथा ऑनलाइन परीक्षा का केंद्र निर्धारित करने के लिए स्वच्छ एवं पारदर्शी नीति बनाने की मांग को लेकर छात्र पिछले चार मार्च से आंदोलित हैं। इनका क्रमिक अनशन लाउदर रोड स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के सामने चल रहा है। एसएससी की भर्तियों की तैयारी करने वाले यह छात्र दिन और रात एसएससी दफ्तर के सामने इस आश में काटते हैं कि सरकार उनकी मांग को मान ले। इस दौरान अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए छात्रों ने एसएससी दफ्तर के गेट पर ताला जड़ा, एसएससी का पुतला फूंका, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को खून से खत भी लिखा।तो शुरू होगा बेमियादी अनशन : प्रदर्शन में शामिल सौरभ मिश्र, कमर आलम खां, ऋषभ द्विवेदी, सौरभ, अंकित ने बताया कि केंद्र सरकार जल्द मांगें नहीं मानती है तो क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा।
पिछले पांच वर्षो की भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग के समर्थन में रविवार को एसएससी दफ्तर पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी। ’ हिन्दुस्तान
छात्र 2013 से 2017 तक एसएससी की ओर से हुई भर्तियों की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका की तैयारी में हैं। भर्तियों में भ्रष्टाचार के तमाम सबूतों के साथ इन्होंने अधिवक्ताओं से संपर्क किया है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह याचिका दायर हो जाएगी। वहीं दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर सोमवार को सुनवाई की संभावना है।



SSC : 2013 से 2017 तक की गई सभी भर्तियों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग कर रहे छात्रों ने एसएससी दफ्तर पर अर्धनग्न हो किया प्रदर्शन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment