नई दिल्ली प्रमुख संवाददाताएसएससी परीक्षा में हुई कथित धांधली के मामले में केंद्र सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने बुधवार को प्रारंभिक जांच (पीई) का मामला दर्ज किया है। 21 फरवरी को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में कथित धांधली को लेकर छात्र पिछले 16 दिन से आयोग कार्यालय के बाहर बैठे हैं। हाल में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मौखिक तौर पर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इस पर अमल करते हुए सीबीआई ने बुधवार को प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज किया। छात्रों की मांग थी कि जांच सीबीआई से कराई जाए। यह धांधली सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा में हुई थी। इस साल 17 से 22 फरवरी के बीच सीजीएल परीक्षा 2017 के प्रश्न पत्र के कथित लीक की जांच की मांग को देखते हुए सीबीआई ने यह पहला कदम आगे बढ़ाया है। आठ हजार पदों के लिए सीजीएल परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1.50 लाख छात्रों को टियर एक परीक्षा के बाद चुना गया है।
Home /
ssc /
SSC : एसएससी परीक्षा धांधली में सीबीआई जांच शुरू , आयोग कार्यालय के बाहर छात्र 16 दिन से धरने पर बैठे
Thursday, 15 March 2018
SSC : एसएससी परीक्षा धांधली में सीबीआई जांच शुरू , आयोग कार्यालय के बाहर छात्र 16 दिन से धरने पर बैठे
नई दिल्ली प्रमुख संवाददाताएसएससी परीक्षा में हुई कथित धांधली के मामले में केंद्र सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने बुधवार को प्रारंभिक जांच (पीई) का मामला दर्ज किया है। 21 फरवरी को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा में कथित धांधली को लेकर छात्र पिछले 16 दिन से आयोग कार्यालय के बाहर बैठे हैं। हाल में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मौखिक तौर पर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इस पर अमल करते हुए सीबीआई ने बुधवार को प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज किया। छात्रों की मांग थी कि जांच सीबीआई से कराई जाए। यह धांधली सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तरीय) परीक्षा में हुई थी। इस साल 17 से 22 फरवरी के बीच सीजीएल परीक्षा 2017 के प्रश्न पत्र के कथित लीक की जांच की मांग को देखते हुए सीबीआई ने यह पहला कदम आगे बढ़ाया है। आठ हजार पदों के लिए सीजीएल परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1.50 लाख छात्रों को टियर एक परीक्षा के बाद चुना गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment