Wednesday, 28 March 2018

अंतर जनपदीय तबादले के आवेदन पर आठ अप्रैल तक लेंगे आपत्ति , शिक्षकों की सूची एक अप्रैल तक प्रदर्शित दी जाएगी


इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताअंतर जनपदीय तबादले के लिए आवेदन करने वाले परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक अपनी गुणांक संबंधी आपत्ति आठ अप्रैल तक कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट 666.4स्रुीु. 1¬ पर आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची 28 से एक अप्रैल तक प्रदर्शित की जाएगी।सचिव संजय सिन्हा ने शिक्षकों को निर्देशित किया है कि गुणांक संबंधी कोई आपत्ति हो तो आठ अप्रैल की शाम पांच बजे तक साक्ष्य के साथ परिषद की ई-मेल आईडी ुं2्र्रूल्ल3ी1्िर231्रू331ंल्ल2 ऋी12017 ¬ें्र’. ूे पर ऑनलाइन कर सकते हैं।उक्त आपत्तियों का परीक्षण मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक और डायट प्राचार्य की गठित कमेटी के स्तर से किया जाएगा। शासन के निर्देश पर सचिव संजय सिन्हा ने सोमवार को एनआईसी लखनऊ से अनुरोध किया था कि अभ्यर्थियों के गुणांक को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। अंतर जनपदीय शिक्षकों के तबादले के जिए जून 2017 में प्रक्रिया शुरू हुई थी। दो चरणों में कुल 37602 शिक्षकों ने आवेदन किया है। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 40766 और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक या प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 6719 पद अंतर जनपदीय तबादले के लिए खाली हैं।





अंतर जनपदीय तबादले के आवेदन पर आठ अप्रैल तक लेंगे आपत्ति , शिक्षकों की सूची एक अप्रैल तक प्रदर्शित दी जाएगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment