Thursday, 1 March 2018

Basic Shiksha : शिक्षक पुरस्कार के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन

शिक्षक पुरस्कारों की छवि पिछले सालों में भेदभाव के कारण धूमिल हुई है। यही कारण है कि प्रक्रिया ऑनलाइन होने जा रही है। दरअसल पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों का सेवाकाल तीन से पांच साल तक के लिए बढ़ जाता है। पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव के कार्यकाल में औरैया की एक विवादित शिक्षिका को पुरस्कार मिलने पर काफी हंगामा हुआ था। 2017 समेत अन्य वर्षों में पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों की योग्यता पर भी सवाल उठते रहे हैं। जीआईसी के प्रवक्ता डॉ. आरडी शुक्ला पुरस्कारों में धांधली की शिकायत सीएम से लेकर लोकायुक्त तक कर चुके हैं और जांच लंबित है।
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताशिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए हर साल मिलने वाले राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए इस साल ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय के स्तर पर कवायद हो रही है। यही कारण है कि शिक्षा निदेशालय ने अभी तक विज्ञप्ति जारी नहीं की है जबकि हर साल पुरस्कार के लिए ऑफलाइन आवेदन दिसम्बर में ही शुरू हो जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से अनुमोदन के साथ ही 31 जनवरी तक प्रक्रिया पूरी हो जाती है। मई व जून में साक्षात्कार होते हैं। पांच सितंबर को राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरित किए जाते हैं।बेसिक शिक्षकों के लिए शिक्षा निदेशक बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक चयन समिति के अध्यक्ष होते हैं। इनके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय के प्रतिनिधि और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के एक-एक सदस्य होते हैं।राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश में माध्यमिक से आठ और एक शिक्षक प्रशिक्षक कैटेगरी से चयन होता है। राज्य पुरस्कार के लिए भी इतने शिक्षकों का ही चयन होता है। सभी जिला विद्यालय निरीक्षक अपने-अपने जिले से प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद भेजते हैं। यहां से आवेदकों की लिस्ट मूल्यांकन के लिए लखनऊ भेजी जाती है और वहीं साक्षात्कार होता है। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद पिछले साल पांच सितंबर 2017 को पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन करेंगे।



Basic Shiksha : शिक्षक पुरस्कार के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment