Wednesday 7 March 2018

अब टीईटी परिणाम घोषित होने के बाद ही होगी 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा


लखनऊ विधि संवाददाता यूपी-टीईटी परीक्षा में उत्तरमाला सम्बंधी विवाद पर राज्य सरकार को हाईकोर्ट में बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को निर्णय देते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा को फिलहाल टालने के आदेश दिए हैं। यह परीक्षा 12 मार्च को होने वाली थी। न्यायालय ने टीईटी परीक्षा- 2017 के परिणाम पुन: घोषित करने के बाद ही लिखित परीक्षा कराने का आदेश दिया है। न्यायालय ने अपने आदेश में टीईटी परीक्षा के बाद 18 अक्टूबर 2017 को जारी उत्तरमाला के 14 जवाबों व सम्बंधित प्रश्नों को हटाने के बाद बन रहे पूर्णांक के आधार पर पुन: परिणाम घोषित करने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की एकल सदस्यीय पीठ ने मोहम्मद रिजवान व 103 अन्य समेत कुल 316 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया। इन याचिकाओं में टीईटी परीक्षा- 2017 के उत्तरमाला को चुनौती दी गई थी।





अब टीईटी परिणाम घोषित होने के बाद ही होगी 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment