Wednesday, 14 March 2018

68500 भर्ती आदर्श शिक्षामित्र संघ की याचिका के अधीन हुई, शिक्षामित्रों के 165000 पदों पर किया गया कोई भी चयन आदर्श शिक्षामित्र एसोशिएशन की याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा



*68500 भर्ती आदर्श शिक्षामित्र संघ की याचिका के अधीन हुई।*
जितेंद्र शाही जी का एक प्रयास सफल हुआ। उनके इस प्रयास की एमएससी ग्रुप सराहना करता है।
आज जारी हुए आदेश के अनुसार  *शिक्षामित्रों के 165000 पदों पर किया गया कोई भी चयन आदर्श शिक्षामित्र एसोशिएशन की याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा।*
एसोशिएशन की इस याचिका से हमे काफी उम्मीदें थी जो सफल रही। हमारी ओर से संघ को पूर्ण सहयोग दिया जाता रहा है और दिया जाएगा। *बस दोनो संघ हाई कोर्ट से इस भर्ती पर रोक लगवाए रखें। हम तब तक सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्र मामले पर सकारात्मक सुनवाई करवा लेंगे।*
★लड़ने वाले ही जीतते हैं।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी।



68500 भर्ती आदर्श शिक्षामित्र संघ की याचिका के अधीन हुई, शिक्षामित्रों के 165000 पदों पर किया गया कोई भी चयन आदर्श शिक्षामित्र एसोशिएशन की याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment