*आज_दिन_भर_की_घटनाओं_का_सार*
आज 68500 भर्ती जंजीरों में जकड़ चुकी है
सबसे पहले
*टेट_2017_का_सार*
◆लखनऊ बेंच की कोर्ट ने 14 प्रश्नों को हटाकर संशोधित रिजल्ट 1 महीने के अंदर घोषित करने का दिया आदेश
◆TET के रिजल्ट से पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा पर रोक
★★★★एक प्रश्न सबको उठ रहा होगा कि अब सरकार 12 को पेपर कराएगी की नही ?
जबाब---■परीक्षा समय पर होगी या नही इसको राज्य सरकार को तय करना है क्योकि जब तक डबल बेंच से इस आदेश पर से रोक नही हटेगा तब तक परीक्षा नही कराइ जा सकती है और ये भी तय है कि बिना कोई पुख्ता सबूत के डबल बेंच रोक नही लगा सकती
अर्थात 12 को परीक्षा होना बिल्कुल असम्भव है
अब
*कैबिनेट_मीटिंग_का_सार*
22वां संशोधन मंजूर
1●जिलावरियता समाप्त की गई
2●अब केवल परीक्षा के आधार पर ही भर्ती होगी इसमें एकेडमिक के 40%नही लिए जाएंगे
3●पासिंग मार्क नही रहेगा परन्तु इसकी पूरी पुस्टि बेसिक विभाग के प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के बाद होगी
धन्यवाद
*अनिल कुमार यादव*
0 comments:
Post a Comment