योगी आदित्यनाथ ने अब आगे का एजेंडा भी तय कर दिया है। इसके तहत इस साल चार लाख सरकारी पदों पर भर्ती कर बेरोजगारों को नौकरियां दी जाएंगी। ये भर्तियां कुल 64 विभागों में की जाएंगी। नया नारा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान सोमवार को किया। सरकार ने पहली सालगिरह पर ‘एक साल नई मिसाल’ का नारा दिया है। तीन साल में 20 लाख रोजगार: वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना से अगले 3 साल में 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी के आलू उत्पादक किसानों के लिए आलू विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी। महिलाओं के लिए 50 गुलाबी बसों की सेवा शुरू की जा रही है। इनमें 10 बसों में ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएं ही होंगी। सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को लखनऊ में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम किया गया। उसमें राज्यपाल रामनाईक, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और सरकार के मंत्री, भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जंग का ऐलान करते हुए सरकार ने एक पोर्टल लांच किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति ऑडियो या वीडियो भेज कर रिश्वतखोरी की शिकायत आसानी से कर सकता है। संबंधित खबरें
प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर लखनऊ में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
पुलिस-पीएसी सिपाही 34,716पुलिस में निरस्त हुई 3307बेसिक शिक्षा 68,500माध्यमिक शिक्षा 10,768डिग्री कॉलेज 12,000परिवहन निगम 10,056पीएमएस चिकित्सक 7000राजस्व लेखपाल 3300निकाय 1500समाज कल्याण 100आवास 100पंचायती राज 432पीडब्ल्यूडी 3210जल निगम 800पिछड़ा वर्ग कल्याण 248पर्यटन 113वाणिज्य कर 430रेशम विभाग 35उद्यान एवं प्रसंस्करण 50
लाख लोगों को तीन साल में रोजगार का लक्ष्य
सरकारी विभागों में होंगी चार लाख भर्तियां इस साल
सीएम ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर , ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, नगर निकायों में अधिशासी अधिकारी व माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती होगी। सरकार नियुक्ति की प्रक्रिया बेहतर व पारदर्शी तरीके से करेगी। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की पहली सालगिरह पर कहा कि हम सुशासन के सपने को साकार करेंगे। यूपी की जनता ने परिवर्तन किया था हमने विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है।
v class="separator" style="clear: both; text-align: center;">
बड़ा ऐलान : इसी साल चार लाख सरकारी नौकरियां , 17 विभागों में 1,56,665 पद खाली , देखे पूरी लिस्ट
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: bankpratiyogi
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.
0 comments:
Post a Comment