Wednesday, 21 March 2018

एलटी ग्रेड 10768 शिक्षक भर्ती : कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती में पीजीडीसीए मान्य हो

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाताराजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड 10768 शिक्षक भर्ती में कम्प्यूटर विषय के शिक्षकों के लिए पीजीडीसीए कोर्स मान्य करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने अपर निदेशक माध्यमिक मंजू शर्मा को मंगलवार को ज्ञापन दिया। अभ्यर्थियों क कहना है कि केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए पीजीडीसीए मान्य है।यूपी बोर्ड की विषय समिति ने भी पीजीडीसीए को मान्य किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शुरू की गई भर्ती में भी पीजीडीसीए को शामिल किया जाए। कला विषय की योग्यता को लेकर प्रतियोगी आमने-सामने : एलटी ग्रेड 10768 भर्ती में कला विषय की योग्यता को लेकर प्रतियोगी छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। चित्रकला प्रशिक्षित स्नातकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जो योग्यता तय की है वह सही है और उसमें संशोधन न किया जाए। इन अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आयोग व यूपी बोर्ड सचिव के साथ ही अपर निदेशक माध्यमिक मंजू शर्मा को ज्ञापन दिया। वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा की एलनगंज में हुई बैठक में कला विषय की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में योग्यता चयन बोर्ड के समान रखने की मांग उठी।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कम्प्यूटर विषय में पीजीडीसीए मान्य करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने अपर निदेशक माध्यमिक मंजू शर्मा को मंगलवार को ज्ञापन दिया।



एलटी ग्रेड 10768 शिक्षक भर्ती : कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती में पीजीडीसीए मान्य हो Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment