Wednesday, 28 February 2018

UPSSSC : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नई भर्ती के विज्ञापन 10 मार्च से

लखनऊ प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नई भर्तियों के लिए पहला विज्ञापन 10 मार्च से निकालेगा। इससे व्यायाम प्रशिक्षक के 42 और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 652 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) समेत पूर्व में भर्तियों के लिए हुए सभी साक्षात्कार नए सिरे से करने का फैसला किया है।विभागोंने प्रस्ताव सौंपा:अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने मंगलवार को सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक कर नई और पुरानी रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 694 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उन्हें इन पदों पर भर्तियों के लिए विभाग से प्रस्ताव मिल चुका है। भर्ती का पहला विज्ञापन 10 मार्च से पहले निकाल दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया तय समय के अंदर पूरी पादर्शिता के साथ की जाएगी।इंटरव्यू जल्द:उन्होंने बताया कि बैठक में इसके अलावा रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए साक्षात्कार नए सिरे से कराने का फैसला किया गया है। इसमें साक्षात्कार देने वाले और न देने वाले दोनों अभ्यर्थियों को नए सिरे से बुलाया जाएगा। पहले उनका साक्षात्कार लिया जाएगा जिनके नहीं हुए हैं और बाद में उन्हें बुलाया जाएगा जिनके पूर्व में हो चुके हैं।तीन माह मेंप्रक्रिया पूरी होगी: आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के 3133 पदों के लिए 18 जनवरी 2016 को विज्ञापन निकालते हुए परीक्षा कराई गई थी। इसमें 16070 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाना था। इनमें से 3300 के साक्षात्कार हुए और 12770 के नहीं हो पाए। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, लेकिन पहला मौका 12770 अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जिनके साक्षात्कार नहीं हुए थे। इसकी प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू कर तीन माह में पूरी की जाएगी। इसके बाद कनिष्ठ सहायक के 5128 पदों के लिए नए सिरे से साक्षात्कार शुरू किया जाएगा। इसमें 12525 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था, जिसमें 9000 से अधिक के साक्षात्कार पूर्व में हुए थे। सभी को नए सिरे से बुलाया जाएगा। इसके बाद शेष पदों के लिए रुकी साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
रुकी हुई भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द पूरी करने के लिए साक्षात्कार नए सिरे से कराने का फैसला किया गया है। इसमें साक्षात्कार देने वाले और न देने वाले दोनों अभ्यर्थियों को नए सिरे से बुलाया जाएगा। -सीबी पालीवाल, अध्यक्ष,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
हजार से ज्यादा कनिष्ठ सहायकों के इंटरव्यू इसके बाद
मार्च से शुरू होंगे ग्राम विकास अधिकारी के साक्षात्कार




UPSSSC : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नई भर्ती के विज्ञापन 10 मार्च से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment