लखनऊ : योगी सरकार में होने जा रही पहली सिपाही भर्ती परीक्षा में 22.5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पुलिस विभाग में 41, 520 पदों पर सिपाहियों की भर्ती होनी है। इसके लिए 22 जनवरी से 22 फरवरी के मध्य आवेदन मांगे गए थे। बताया गया कि 28 लाख से अधिक युवकों ने रजिस्ट्रेशन कराया। बताया गया कि इनमें लगभग 22 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने बैंकों में फीस जमा कराई है, जो परीक्षा में सम्मलित होंगे।1 एडीजी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड वितुल कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क चार सौ रुपये निर्धारित किया गया था। 41, 520 पदों पर सिपाही भर्ती होनी है, जिसमें 23,520 पद नागरिक पुलिस और 18,000 पद पीएसी के सिपाही के हैं। यह भर्ती नई नियमावली के आधार पर होगी।
0 comments:
Post a Comment