इलाहाबाद प्रमुख संवाददातालोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा (मेन्स) के परिवर्तित पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को हुई आयोग की बैठक में नया पाठ्यक्रम रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए पाठ्यक्रम में बदलाव का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का फैसला हुआ। अगले सप्ताह प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।परिवर्तित पाठ्यक्रम संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तर्ज पर तैयार किया गया है। प्रतियोगी छात्रों की ओर से लंबे समय से पीसीएस मेन्स का पाठ्यक्रम आईएएस मेन्स की तरह करने की मांग की जा रही थी। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध सिंह यादव ने दिसंबर 2016 में हुए लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के सम्मेलन की स्टै¨डग कमेटी की बैठक के दौरान पाठ्यक्रम बदलने की बात कही थी। डॉ. यादव यह बदलाव पीसीएस 2017 से ही करने के लिए प्रयासरत थे। लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण शासन से मंजूरी मिलने में अड़चन आ गई। इस वजह से इसे 2018 के लिए टाल दिया गया था। इसबीच आयोग ने विशेषज्ञों की कार्यशालाएं आयोजित कर पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दिया। जिसे शुक्रवार को हुई बैठक में मंजूरी दी गई। हो जाएगा सिर्फ एक वैकल्पिक विषय : आईएएस मेन्स में निबंध और अंग्रेजी का 300 नंबर का पेपर होता है। 250-250 नंबर के सामान्य अध्ययन (जीएस) के चार पेपर होते हैं। वैकल्पिक विषय दो के बजाए एक कर दिया गया है। इस एक विषय के दो पेपर 250-250 नंबर के होते हैं। इस प्रकार कुल 1800 नंबर की लिखित परीक्षा और 275 नंबर का इंटरव्यू होता है। वहीं पीसीएस मेन्स में अभी भी दो वैकल्पिक विषय हैं। इसके दो-दो यानी कुल चार पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होता है। 200-200 नंबर के जीएस के दो पेपर होते हैं जबकि हिन्दी और निबंध का 150-150 नंबर का पेपर होता है। इस तरह 1500 नंबर की लिखित परीक्षा और 200 नंबर का इंटरव्यू होता है। अब आईएएस मेन्स की तरह पीसीएस में भी एक वैकल्पिक विषय रह जाएगा। जीएस के चार पेपर होंगे जबकि इंटरव्यू 100 नंबर का कर दिया जाएगा।
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि नया पाठ्यक्रम पीसीएस 2018 परीक्षा से लागू किया जाएगा। शासन से मंजूरी के बाद पीसीएस 2018 का विज्ञापन निकाला जाएगा, जिसमें परिवर्तित कोर्स का उल्लेख होगा। अभी पीसीएस 2018 के लिए डिप्टी कलेक्टर पद का अधियाचन नहीं मिला है।
मंजूरी के बाद होगा विज्ञापनआयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि नया पाठ्यक्रम पीसीएस 2018 परीक्षा से लागू किया जाएगा। शासन से मंजूरी के बाद पीसीएस 2018 का विज्ञापन निकाला जाएगा, जिसमें परिवर्तित कोर्स का उल्लेख होगा। अभी पीसीएस 2018 के लिए डिप्टी कलेक्टर पद का अधियाचन नहीं मिला है।
up pcs : पीसीएस 2018 की परीक्षा का पैटर्न बदला, आईएएस की तर्ज पर होगी परीक्षा
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: bankpratiyogi
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.
0 comments:
Post a Comment