Saturday, 17 February 2018

SSC CG EXAM :देशभर से सफल हुए 189838 अभ्यर्थी में से 43114 यूपी और बिहार के अभ्यर्थी देंगे सीजीएल परीक्षा


इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2017 (सीजीएल) के दूसरे चरण की परीक्षा 17 से 22 फरवरी के बीच होगी। लाउदर रोड स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि सीजीएल 2017 के पहले चरण की परीक्षा में देशभर से सफल हुए 189838 विद्यार्थियों में से 43114 मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के हैं।




SSC CG EXAM :देशभर से सफल हुए 189838 अभ्यर्थी में से 43114 यूपी और बिहार के अभ्यर्थी देंगे सीजीएल परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments: