Monday, 15 January 2018

TGT - PGT ; अभी नहीं मिले अध्यक्ष व सदस्य , प्रतियोगियों ने आंदोलन तेज करने को चेताया


इलाहाबाद प्रमुख संवाददाताउच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और लखनऊ स्थित अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की मांग कर रहे प्रतियोगी प्रदेश सरकार के रवैये से निराश और आक्रोशित हैं। प्रतियोगियों ने 16 जनवरी से इस मुद्दे पर आंदोलन तेज करने को चेताया।इसके लिए वे हॉस्टलों व डेलीगेसी में जनसंपर्क, माइक मीटिंग कर प्रतियोगियों से लड़ाई के लिए एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। सरकार ने 15 जनवरी तक अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं दिख रहा है। सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही भर्तियां रुकी होने से आक्रोशित प्रतियोगियों ने 16 जनवरी को कलक्ट्रेट में उग्र प्रदर्शन करने की तैयारी की है। इस प्रदर्शन में युवा मंच, बेरोजगार संघर्ष मोर्चा सहित कई संगठनों से जुड़े प्रतियोगी शामिल होंगे।




TGT - PGT ; अभी नहीं मिले अध्यक्ष व सदस्य , प्रतियोगियों ने आंदोलन तेज करने को चेताया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment