राज्य मुख्यालय कार्यालय संवाददाताअब गुरुजी स्कूल की छुट्टी के बाद एक से दो घंटे गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे। प्रदेश सरकार गली-मोहल्लों के इन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने की कवायद जल्द शुरू करने जा रही है। शासन इस योजना की रूपरेखा तैयार कर रहा है। इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।जुबली कालेज में एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। कहा कि इससे समाज के उस तबके को फायदा मिलेगा जिनके बच्चे पैसों के अभाव में अशिक्षित हैं। मॉडर्न सेंटर से शिक्षित होंगे शिक्षक: डॉ. शर्मा ने जुबली कॉलेज के पास कॉलेज ऑफ टीचिंग को मॉडर्न सेंटर बनाने को कहा है। इस सेंटर पर स्मार्ट क्लासेस, आधुनिक लैब और ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इस ऑनलाइन रिसोर्स सेंटर से कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार आएगा, साथ ही शिक्षकों और छात्रों को तकनीकी व आधुनिकता से जुड़ने का बेहतर मौका मिलेगा। एक अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र:उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नए सत्र से प्रदेश भर में नए 166 स्कूल खोले जाएंगे। नया सत्र एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तय समय में एडमिशन, परीक्षा और रिजल्ट घोषित करवाना सरकार की प्राथमिकता है। आधुनिकता पर है विशेष जोर: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को तकनीकी से जोड़ने की कोशिश में जुटी है। यही वजह है कि बेसिक और माध्यमिक पढ़ाई में आधुनिकता पर जोर दिया जा रहा है।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार नकल विहीन बोर्ड परीक्षा करवाएगी। इसके लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने के आदेश दिए गए हैं। पूरी परीक्षा कैमरे की निगरानी में होगी। इस दौरान उन्होंने डीआईओएस को निर्देश दिया कि परीक्षाओं को लेकर केंद्रों की तैयारियों का जायजा लें और शासन को भी उसके बारे में जानकारी दें।
डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री
अब छुट्टी के बाद भी पढ़ाएंगे गुरुजी : डॉ. दिनेश शर्मा
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: bankpratiyogi
✍नोट:-इस ब्लॉग की सभी खबरें google search से लीं गयीं ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक ख़बरे के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा.
0 comments:
Post a Comment