Tuesday, 2 January 2018

हाईकोर्ट : शिक्षामित्र समान काम समान वेतन आज के सुनवाई का मुख्य अंश




कोर्ट हलचल: मित्रों आज सरकारी वकील ने तवियत खराव होने का प्रार्थना पत्र देकर अगली डेट के लिए समय मागा जिस पर जज साहव ने अगली डेट के लिए सहमति दे दी* 
*मित्रों, समान काम समान वेतन, एवं उत्तराखण्ड ऑर्डर के समान लाभ दिलाने हेतु सुनवाई इलाहबाद हाईकोर्ट मेंअगले सप्ताह दिनांक - 09 जनवरी 2018 को कोर्ट नं 18  बहस होना लगभग सुनिश्चित हैं*
मित्रों, जैसा कि बहुप्रतीक्षित केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में *समान काम का, समान वेतन* की रिट संख्या 45426/2017 बरेली अनिल कुमार अन्य अदर्स और 48122/2017 सुरेन्द्र कुमार कुशीनगर , 48524/2017दिनेश कुमार कासगंज ,48561/2017 रणजीत कुमार एवं अन्य अदर्स आदि रिटो  की समान काम समान वेतन और उत्तराखंड की तरह लाभ यूपी के शिक्षा मित्रों की सुनवाई  इलाहबाद हाईकोर्ट में अगले मंगलवार 09/01/2018 को है ।  
क्योंकि सभी समान मित्रों केस की सुनवाई कोर्ट नं 18 में जज महेश चंद्र त्रिपाठी  जी की बेंच मे होगी
*मित्रों समान काम का समान वेतन एवं उत्तराखंड के आधार पर लाभ दिलाने हेतु टीम की तरफ से सीनियर अधिवक्ता श्री अशोक खरे जी  बहस करेंगे*
*आप सभी साथी अपने ईष्टदेव एवं ईश्वर से प्रार्थना अवश्य करें, दिनांक 09/01/2018 को नए वर्ष में सकारात्मक परिणाम,हम सभी के पक्ष मे आये और हम सभी को अपना खोया हुआ मान-सम्मान नए साल की सौगात में मिले और हमारे जीवन में यह नववर्ष-2018  नई खुशियां लेकर आये*
इन्ही शुभकामनाओ के साथ सभी टीमे आप सभी को सम्मान वापस दिलाने के लिये प्रयास में लगी हुई है 

दिनेशकुमार टीम कासगज
उक्त जानकारी के साथ 
सधन्यवाद ।

हाईकोर्ट : शिक्षामित्र समान काम समान वेतन आज के सुनवाई का मुख्य अंश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment