Saturday, 6 January 2018

बड़ा खुलासा : 80 हजार गुरुजन तीन जगह से वेतन ले रहे , आधार के साथ ब्योरा डालने पर हुआ खुलासा

एक से ज्यादा कॉलेजों में तैनात शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं। -प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास मंत्री
उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के दौरान आधार नंबर की अनिवार्यता से इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। देशभर में 15 लाख शिक्षक उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत हैं। इनमें 12.68 लाख शिक्षकों के ब्योरे आधार नंबर सहित एकत्र किए गए थे।
’ दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात शिक्षक अपनी जगह दूसरे शिक्षक को भेज देते हैं। ’ प्रबंधन से साठगांठ कर शिक्षक कई कॉलेजों में नियुक्ति करा लेते हैं।’ केंद्रीय डाटा बेस नहीं होने से यह फर्जीवाड़ा पकड़ में नहीं आता था
नई दिल्ली विशेष संवाददाताजिन शिक्षकों से शिक्षा ही नहीं बल्कि चरित्र और राष्ट्र निर्माण की उम्मीद की जाती है वह खुद कैसे हैं इसका पता मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ‘उच्च शिक्षा पर सालाना सर्वेक्षण’ रिपोर्ट से चलता है। करीब 80 हजार शिक्षक ऐसे पाए गए हैं जो फर्जीवाड़ा कर दो या तीन कॉलेजों से वेतन ले रहे हैं। आधार से खुलासा : गुरुवार को जारी 2016-17 सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेजों से कहा गया था कि वे अपने शिक्षकों का आधार नंबर भी प्रदान करें। सर्वेक्षण के लिए अलग से पोर्टल ‘गुरुजन’ बना हुआ है। इसी पोर्टल पर ‘आधार’ के साथ शिक्षकों का ब्योरा डालने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। फर्जी शिक्षक सिर्फराज्य विवि में: सर्वेक्षण के मुताबिक फर्जी शिक्षक सिर्फ राज्यों के विश्वविद्यालयों में पाए गए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किस कॉलेज में कितने शिक्षक हैं, इसका ब्योरा पोर्टल पर उपलब्ध होगा।



बड़ा खुलासा : 80 हजार गुरुजन तीन जगह से वेतन ले रहे , आधार के साथ ब्योरा डालने पर हुआ खुलासा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment