Friday, 22 December 2017

UP SI ONLINE EXAM: 30 हजार रुपये में दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सेट हो रहे



सरकार व सरकारी तंत्र के दावे के विपरीत प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली थमने का नाम नहीं ले रही। यूपी पुलिस ने दरोगा व प्लाटून कमांडर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। बिहार का रहने वाला आरोपी देवरिया के युवक के नाम पर परीक्षा दे रहा था। पुलिसिया छानबीन में पता चला है कि इलाहाबाद के किसी व्यक्ति ने यह सेटिंग कराई थी। फ़िलहाल, गोरखपुर की बेलीपार थाने की पुलिस ने पकड़े गए युवक समेत 3 के खिलाफ जालसाजी और सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
दरोगा व प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा चल रही। 12 से 22 दिसम्बर तक होने वाली दरोगा और प्लाटून कमांडर भर्ती की आनलाइन परीक्षा के लिए जिले में सात केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम आलोक शर्मा है।
बताया जा रहा कि नौसड़ के स्वास्तिक परीक्षा केंद्र पर बुधवार की शाम को दूसरी पाली में एक युवक परीक्षा दे रहा था। इस परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे एक पुलिस कर्मी को उसकी गतिविधि थोड़ी संदिग्ध लगी। उसने पूछताछ शुरू की तो मामला कुछ गड़बड़ लगा। स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला वह दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहा।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र के रमेश प्रसाद की जगह बैठा था। उसका नाम अभिषेक रंजन है और वह झारखण्ड के जहानाबाद जिले के कोका थानाक्षेत्र के देवघड़ा का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार वह इलाहबाद के डॉ.अवधेश के कहने पर यहां परीक्षा देने आया था।
पुलिस ने पकड़े गए युवक अभिषेक रंजन, अभ्यर्थी रमेश प्रसाद, इलाहाबाद के डॉ. अवधेश के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 3/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1988 के तहत केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार को आरोपी अभिषेक को जेल भेज दिया गया।
30 हजार रुपये के लिए परीक्षा देने आया था
अभिषेक रंजन सिविल सेवा की तैयारी करता है। रमेश भी तैयारी करता था। वह दोनों इलाहाबाद के रहने वाले डॉ.अवधेश के परिचित हैं। अभिषेक के अनुसार वह रमेश की जगह परीक्षा देने डॉ.अवधेश के कहने पर बैठा था। इसके बदले में उसे 30 हज़ार मिलते।

UP SI ONLINE EXAM: 30 हजार रुपये में दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सॉल्वर सेट हो रहे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

1 comments:

  1. thanks for sharing information.
    UP SI Answer key has released. You can check here for the UP SI Answer Key.Also get the information about UP SI result

    ReplyDelete