Friday, 22 December 2017

UP POLICE ; यूपी पुलिस में हर साल होगी 47 हजार भर्ती : डीजीपी बोले

इलाहाबाद निज संवाददातायूपी पुलिस में एक लाख 60 हजार रिक्तियां हैं। बहुत जल्द पांच हजार इंस्पेक्टर व 42 हजार पुलिसवालों की भर्ती होगी। तीन सालों तक हर साल 47 हजार रिक्तियां भरी जाएंगी। तीन साल बाद हमारे पास चार लाख से अधिक फोर्स होगी। ये बातें गुरुवार को शहर आए पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने पत्रकारवार्ता में कही।बढ़ रहे साइबर अपराध पर डीजीपी ने कहा कि इसे रोकने के प्रयास किए जा रहा हैँ। जनता को खुद भी सतर्क होना पड़ेगा। कहा कि साइबर थाने की जरूरत नहीं है, लेकिन हर जिले में साइबर क्राइम सेल का गठन हो रहा है। साइबर क्राइम की शिकायतों की विवेचना सेल करेगी। डीजीपी ने बताया कि नए संसाधनों व नई तकनीक के साथ पुलिस को अपडेट किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। बड़ा से बड़ा अपराधी गिरफ्त में आया है। इस कार्रवाई के दौरान तीन अफसर शहीद व 150 घायल हो चुके हैं। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर रोक लगाने के सवाल पर कहा कि कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा। संबंधित खबर

सुलखान सिंह, डीजीपी।


UP POLICE ; यूपी पुलिस में हर साल होगी 47 हजार भर्ती : डीजीपी बोले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment