Saturday, 23 December 2017

LT GRADE BHARTI : यूपी के कॉलेजों में 9,342 सहायक अध्यापकों की भर्ती जल्द, 1548 पद कम्प्यूटर शिक्षकों की भी होगी



लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार यूपी के हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में जल्द ही 9342 सहायक अध्यापक के पद पर शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। इनमें 1548 पद कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 9 हजार 342 शिक्षकों की भर्ती के संबंध में जानकारी दी।
विधान परिषद में निर्दलीय विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल, चेत नारायण सिंह और कांति सिंह ने माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर अनुदेशकों के खाली पदों का मुद्दा उठाया था। उनका कहना था कि 10वीं व 12वीं की कक्षाओं में पढ़ने वाले लाखों स्टूडेंट कम्प्यूटर विषय की परीक्षा देते हैं, लेकिन कॉलेजों में कम्प्यूटर विषय को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। क्योंकि इन विद्यालयों में कम्प्यूटर विषय पढ़ाने के लिए पांच साल के लिए अनुदेशक रखे गये थे। पांच वर्षों बाद इन अनुदेशकों की सेवायें तो समाप्त कर दी गईं, लेकिन नये कम्प्यूटर शिक्षक नहीं नियुक्त किये गये।
9342 पदों पर भर्ती होंगे सहायक अध्यापक
निर्दलीय विधायकों के सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में 9342 पदों पर शिक्षकों नियुक्ति करने जा रही है। इन 9342 शिक्षकों के पदों में से 1548 पद कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे।
फरवरी में होगी 68,500 प्राइमरी टीचरों की नियुक्ति
बेसिक शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों के पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने बताया कि 68,500 सहायक अध्यापकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा फरवरी में होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर खाली पड़े पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ टीईटी पास कैंडिडेट ही भाग ले सकेंगे। सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षामित्रों को अधिकतम 25 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। माना जा रहा है कि योगी सरकार के एक साल पूरा होने तक इन पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

LT GRADE BHARTI : यूपी के कॉलेजों में 9,342 सहायक अध्यापकों की भर्ती जल्द, 1548 पद कम्प्यूटर शिक्षकों की भी होगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment