
निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार ...
🔥लिखित परीक्षा का प्रस्ताव शासन को बुधवार को ही भेज दिया गया है।
🔥सम्भवतः परीक्षा के लिए अनुमति अगले दो तीन दिन के अन्दर मिल जायेगी।
🔥समान्य तथा ओबीसी के लिए कट आफ 45% तथा एससी-एसटी तथा विशेष आरक्षित वर्ग के लिए 40% की खबर सही है।
🔥परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम सचिव परीक्षा नियामक द्वारा घोषित किया जायेगा।
🔥परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी के पश्चात किसी भी दिन रखा जा सकता है।
🔥शासन की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार परीक्षा हर हाल में फरवरी में ही करानी है।
इसलिए आप लोग कदापि परेशान न हों धैर्य रखें।
धन्यवाद
#सभी भाइयो और बहनों को नमस्कार#
जैसा कि आज सुबह सुबह पेपर में #लिखित #परीक्षा की #न्यूज़ आयी और चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
आज की न्यूज़ की पुष्टि के लिए #शाम 4 #बजे परीक्षा नियामक प्राधिकारी #श्री #मती #सुत्ता #सिंह और #रजिस्ट्रार सर से मुलाकात हुई ।
1 -- #सबसे #पहले ये बात कंफर्म की जो प्रमाणपत्र जो कि एक प्रकार की मार्क शीट होगी मतलब जो लिखित परीक्षा पास की जो पास करेगा उसके नंबर की मार्कशीट मतलब मैम ने कहा ये कट ऑफ होगी जो कि 45 और 40 प्रतिशत है ।
2-- #दूसरा #पॉइंट सिलेबस जो कि लगातार सबजेक्ट के लेकर मतलब संस्कृत विषय जिसपे ये कन्फर्म किया कि ये तीनों विषय रहेंगे नियामक के अनुसार (हिंदी 20 ,अंग्रेजी 10 ,संस्कृत 10 अर्थात 40 नंबर में तीनों रहेंगे )।
3-- #कठिनाई #स्तर में अभी #कोई #बदलाव #नही मतलब 12 स्तर सिलेबस वही रहेगा लेकिन भाइयो और बहनों आप लोग तैयारी नार्मल करे पीसीएस लेवल नही बस कॉन्सेप्ट किलेयर करे ।
4-- #प्रश्नपत्र #आधार मतलब प्रश्न का स्वरूप #एक #शब्द उम्मीद है बाकी अभी चर्चा का विषय है।
और बहुत बाते हुई भर्ती से संबंधित वार्ता सकारात्मक रही लेकिन जी ओ कब आएगा ये न पता कार्य तेजी से हो रहा है ।
#विशेष #टेट2017-- जिसका इनवैलिड है मैडम की तरफ से कोई सहायता नही मिल रही न ही मिलने की उम्मीद क्योंकि साफ शब्दों में लिखा है गलती करने पे कोई राहत नही क्योंकि कम्प्यूटर ही कॉपी चेक करता है
0 comments:
Post a Comment