इलाहाबाद प्रमुख संवाददाताइलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में भूगोल विषय की चयन समिति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चयन समिति में बतौर विषय विशेषज्ञ और कुलपति के नामित सदस्य के तौर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के दो शिक्षकों को शामिल किया गया है।इनमें से एक शिक्षक का सगा भतीजा भी इस कॉलेज में भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू देगा। इतना ही नहीं भतीजे ने चयन समिति में शामिल दूसरे शिक्षक के गाइडेंस में शोध किया है। स्पष्ट है कि उसके संबंध चयन समिति में शामिल इन दोनों शिक्षकों से हैं। हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ. उमेश सहाय ने कुलपति से इसकी शिकायत की है। डॉ. सहाय का कहना है कि विधि व्यवस्था में 39 रक्त संबंधों को व्याख्यापित किया गया है। इनमें भतीजा भी शामिल है।डॉ. सहाय ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि चयन समिति में शामिल भूगोल विभाग के शिक्षक ने गत दिनों विभाग में आयोजित आरएन दुबे मेमोरियल लेक्चर के दौरान कुलपति से अपनी नजदीकियों का उल्लेख करते हुए कॉलेजों में पसंदीदा अभ्यर्थियों को चयनित करने की बात कही थी। उन्होंने कुलपति से इस मामले में न्याय करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर इस प्रकरण में कुछ नहीं किया गया तो वह केंद्रीय सतर्कता आयोग और हाईकोर्ट जाने के लिए बाध्य होंगे। बता दें कि इस कॉलेज में भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चार दिसम्बर को इंटरव्यू होना है।

0 comments:
Post a Comment