इंडिगो संकट के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराये की अधिकतम सीमा तय कर दी है। वहीं, इंडिगो विमानों के रद्द होने का सिलसिला पांचवें दिन भी जारी रहा। शनिवार को 800 से अधिक उड़ानें रद्द होने से यात्री बेहाल रहे।
मंत्रालय के अनुसार, हवाई किराये की सीमा बिजनेस क्लास और उड़ान श्रेणी की सेवाओं पर लागू नहीं होगी। इसके अलावा मंत्रालय ने इंडिगो को रद्द उड़ानों के टिकट का पैसा यात्रियों को हर हाल में रविवार रात आठ बजे तक लौटाने को कहा है। साथ ही यात्रियों का सामान अगले दो दिन में वापस करने को कहा है।
मंत्रालय ने कहा कि शनिवार देर रात सभी एयरपोर्ट पर हालात सामान्य हो गए। वहीं, डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एलबर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस में कहा गया है कि आपके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं हो। वहीं, रेलवे ने परेशान विमान यात्रियों की सहूलियत के लिए 84 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
सरकार ने अधिकतम हवाई किराया तय किया।

0 comments:
Post a Comment