लखनऊ। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक 27 फरवरी से लेकर एक मार्च तक प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम में बदलाव का असर तापमान पर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की बारिश के आसार हैं।
विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद में 27 व 28 फरवरी को ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। आगरा में बुधवार को सबसे ज्यादा 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ब्यूरो
0 comments:
Post a Comment