Friday, 16 July 2021

यूपी में 15198 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त में, देखें लिखित परीक्षा का पैटर्न

 उ० प्र० माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड TGT, PGT पदों पर भर्ती के लिए 07 और 08 अगस्‍त 2021 को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के लिए 2595 रिक्तियां और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के लिए 12603 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 15 मार्च को जारी किया गया था जिसके लिए एप्लिकेशन 20 मई तक आमंत्रित किए गए थे.


UP TGT 2021 Exam Pattern: TGT भर्ती लिखित परीक्षा का पैटर्न

- एग्‍जाम ऑफलाइन माध्‍यम में आयोजित किया जाएगा.

- प्रश्‍न MCQ प्रारूप में पूछे जाएंगे.

- उम्‍मीदवारों को OMR शीट में जवाब दर्ज करने होंगे.

- परीक्षा कुल 2 घंटे के समय के लिए होगी.

- कुल 125 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्‍येक प्रश्‍न 4 नंबर का होगा.

- कुल 500 नंबर का पेपर होगा.

UP PGT 2021 Exam Pattern: PGT भर्ती लिखित परीक्षा का पैटर्न

- एग्‍जाम ऑफलाइन माध्‍यम में आयोजित किया जाएगा.

- प्रश्‍न MCQ प्रारूप में पूछे जाएंगे.

- उम्‍मीदवारों को OMR शीट में जवाब दर्ज करने होंगे.

- परीक्षा कुल 2 घंटे के समय के लिए होगी.

- कुल 125 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें प्रत्‍येक प्रश्‍न 3.4 नंबर का होगा.

- कुल 425 नंबर का पेपर होगा.

किसी भी एग्‍जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 15,198 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. कोई भी अन्‍य अपडेट पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर नज़र बनाकर रखें.

यूपी में 15198 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त में, देखें लिखित परीक्षा का पैटर्न Rating: 4.5 Diposkan Oleh: bankpratiyogi

0 comments:

Post a Comment